Thursday, October 22, 2015

Entrepreneur Meaning in Hindi

इस लेख का शीर्षक है Entrepreneur meaning in Hindi. इस लेख में आप Entrepreneur का meaning जानेंगे। इंटरप्रेन्योर का मतलब नीचे दिया हुआ है इंग्लिश एवं हिंदी दोनो भाषा मै।
1. Entrepreneur meaning is business or practitioner.
1. Entrepreneur का मतलव व्यवसाई होता है। 
इंटरप्रेन्योर एक शब्द है इसका उपयोग उस महिला या पुरुष के लिए किया जाता है जो एक व्यवसाई होता है वो भी वही व्यवसाई जो सिर्फ अपनी दम पर खुद व्यवसाई बना हो न की किसी किसी व्यवसाई का पुत्र या पुत्री हो (पर ऐसा जरुरी नहीं है)।
यह शब्द उन लोगों की लिए ज्यादा उपयोग में लिए जाता है जो internet पर business man / woman बने हो एवं उनके किये भी जो दूसरे क्षेत्र से जुड़े हुए हो।

In English -
Entrepreneur is a word which meaning is practitioner or business man. It may be a male or female of any age from any where around the world.
This word is using especially for business man or woman who become businessman from self and own hard work.

No comments:

Post a Comment