Last Updated on Monday, November 2, 2015

CCTV Full Form Name | CCTV Hindi Meaning

इस लेख का शीर्षक है CCTV Full Form एवं उसका meaning. इस लेख में आप CCTV full form in Hindi और उसका meaning जानेंगे। सीसीटीवी का मतलब नीचे दिया हुआ है (Hindi & English) इंग्लिश एवं हिंदी दोनो भाषा मै।
1. Closed-Circuit Television
1. बंद-परिपथ टेलीविजन
1. बंद-परिपथ टेलीविजन - यह एक प्रौद्योगिकी है जो आज के आधुनिक जगत के लिए एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक वस्तु है, जो बेहद जरूरी है। सीसीटीवी एक कैमरा है जो लगातार बिना बंद हुए वीडियो बनाता है जोकि चोरी, डकैती या अन्य किसी जुर्म का सबूत के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है। सीसीटीवी, इस इलेक्ट्रॉनिक बस्तु द्वारा आप कही से भी कभी भी उस जगह पर नज़र रख सकते है जहाँ आपने इसे लगाया है।
यह कई तरह के होता है जैसे आईपी कैमरा, बिना तार का कैमरा आदि। आज के लगभग सभी कैमरा को चलने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। जिसके माध्यम से आप पूरी दुनिया में कही भी खड़े या बैठ कर निगरानी कर सकते है या अपडेट ले सकते है।

क्यूँ जरुरी है। 
यह बेहद ही जरूरी है जिसका उपयोग सबसे ज्यादा सार्वजनिक स्थल में होता है जैसे अस्पताल, सड़क(चौराहा), बैंक, रेलवे स्टेशन आदि। परन्तु आज की तारीख में लोग इसे अपने घर में भी लगा रहे है जो की उपयोगी साबित हुआ है।

यहाँ कई Full Form के बारे में बात की गई है जो की सीसीटीवी के है।

In English -
1. Closed-Circuit Television is stand for CCTV. It's an electronic device which is very very helpful for monitor your place where you installed it. You can install any where you want.
What is it?
This is internet based camera which can record continuously without stopping or any stuck.
Types
Famous camera's is IP camera / Wireless camera because it based on internet and you can monitor your place from around the world.
Uses
Today's this device is using almost all places included bank, hospital, railway station, airport's.

No comments:

Post a Comment