Last Updated on Saturday, January 16, 2016

MBA Full Form in Hindi Meaning

इस लेख का शीर्षक है MBA Full Form in Hindi meaning. एमबीए का मतलब नीचे दिया हुआ है इंग्लिश एवं हिंदी दोनो भाषा मै।
1. Master of Business Administration
1. व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर
1. व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर - यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन होती है जो की बचेलोरे डिग्री के बाद प्राप्त की जाती है क्यूंकि यह मास्टर डिग्री है जिसके लिए ग्रेजुएट लेवल पर कोर्स करना अनिवार्य है। यह 2 साल का पाठ्यक्रम होता है।

भारत मै एमबीए प्रोग्राम्स के लिए इंस्टिट्यूट को AICTE या UGC से मान्यता प्राप्त होना जरुरी है। आईआईएम अहमदाबाद भारत का सबसे बड़ा, प्रसिद्द एवं सफल इंस्टिट्यूट है जहाँ से डिग्री लेने के बाद विद्यार्थी ज्यादातर खुद का व्यवसाय करते है और नौकरी भी करते है।

यहाँ MBA Full Form in Hindi के बारे में बात की गई है जो की एमबीए के है।

In English -
1. Master of Business Administration is MBA full form. This is a post graduate program and eligibility is graduate because without graduation no one can enter in post graduation program. It is two year course.

In India, All institute must be approved by AICTE or UGC to offer this program. IIM Ahmedabad is the famous, large and success institute where's student either move for job or business. This is the number institute in India, To get entrance you must have to clear CAT exam with 100% marks then after GD, PI, HR, MR.  

No comments:

Post a Comment