इस लेख का शीर्षक है What is WordPress? WordPress Kya Hai (वर्डप्रेस क्या है)? इस लेख में आप WordPress के बारे में जानेंगे।
वर्डप्रेस (WordPress) एक ब्लॉग सॉफ्टवेयर है जो ब्लॉग वेबसाइट के लिए बेहद आसान है। यह साल 2003 में मैट एवं माइक द्वारा विकसित किया गया था। वर्डप्रेस पूरी दुनिया में फेमस है एवं मुफ्त है जिसे सभी होस्टिंग कंपनी ब्लॉग या किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने किए लिए फ्री एप्प के तौर पर प्रस्तुत करती है।
वर्डप्रेस (WordPress) एक ब्लॉग सॉफ्टवेयर है जो ब्लॉग वेबसाइट के लिए बेहद आसान है। यह साल 2003 में मैट एवं माइक द्वारा विकसित किया गया था। वर्डप्रेस पूरी दुनिया में फेमस है एवं मुफ्त है जिसे सभी होस्टिंग कंपनी ब्लॉग या किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने किए लिए फ्री एप्प के तौर पर प्रस्तुत करती है।
इसकी दो साइट है WordPress.ORG और WordPress.COM. ज्यादातर लोग WordPress.org पर अकाउंट (account) बनाते है वो भी किसी होस्टिंग कंपनी की मदद से जैसे BlueHost, Godaddy, namecheap.com आदि से।
यह आज की तारिक में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला वेब सॉफ्टवेयर (web software) है। यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से php और MySQL पर आधारित है।
WordPress के Features (विशेषता)
Plugins - यह सॉफ्टवेयर वैसे तो पूरी तरह से निपुर्ण है लेकिन अगर आप चाहे तो अपना खुद का कोई प्लगिन (plugin) जोड़ कर अपने ब्लॉग की विशेषता बढ़ा सकते है जैसे SEO से जुड़ा कोई प्लगिन जोड़ सकते है जो आपकी साइट की searches सर्च इंजिन में बढ़ा सकता है।
Themes - यह एक सॉफ्टवेयर ही है जिसे आप अपने ब्लॉग पर अपलोड करते ही आपकी पूरी वेबसाइट अलगदिखने लगेगी।
Responsive Theme - यह भी थीम ही है परन्तु यह एडवांस है यह थीम किसी भी डिवाइस मे जैसे मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी पर आसानी से फिट होकर आपका कंटेंट पेश करता है। जिससे पढ़ने वाले को बोहुत आसानी होती है।
SEO Friendly Permalink - यह पोस्ट का URL सेट करने के लिए होता है इसमें आप चाहे तो ब्लॉग के URL को अलग-अलग-तरह से पेश कर सकते है। यह फीचर blogger में नहीं होता है।
Multiple Author - इसमें आपके पास कई फीचर है जिनमे से एक है जो में बताने जा रहा हूँ वो है Author. अगर आप चाहे तो और भी लोगों की अपनी साइट पर लिखने के लिए बुला सकते है एवं उनका खाता बना सकते है। हालाँकि एडमिन अगर आप है तो आप उनकी सीमा तय कर सकते है। जिससे वो आपके ब्लॉग की सेटिंग्स नहीं बदल सकते।
Business (व्यवसाय)
WordPress पर आज plugins और themes का व्यवसाय बहुत तेज़ है जिसकी सहायता से बहुत सारे लोग अच्छा पैसा कमा रहे है।
यह एक बहुत ही अच्छा एवं प्रसिद्द वेब सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग 10 लाख से भी ज्यादा लोग कर रहे है और यह स्वयं एक सफल सॉफ्टवेयर है जो दूसरे पब्लिशर या वेबसाइट के मालिकों के लिए भी सफल रहा है।
वर्डप्रेस से सम्बंधित लेटेस्ट पोस्ट दी गई है अपनी जरुरत के अनुसार लिंक/फोटो पर क्लिक करके सहायता प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment