Wednesday, November 11, 2015

YouTube se HD video free me download kaise kare

अगर आप YouTube पर किसी Video को download करना चाहते है तो कर सकते है। इसके लिए में आपको एक ऐसा free software के बारे में बताऊंगा जो पूरी तरह से निःशुल्क होता है और उसके माध्यम से आप free YouTube Video Download  कर सकते है। यह software अभी सिर्फ computer  या laptop  पर ही चलता है तो आपको सबसे पहले video computer / laptop पर डाउनलोड करना होगा फिर उसके बाद उसे आप अपने Android या Apple Mobile में transfer कर सकते है।

YouTube se HD video free me download kaise kare की steps. 

Step 1. सबसे पहले आपको एक website का link यहाँ पर दे रहा हूँ जहाँ से आप वो software download  कर सकते है। URL - www.freemake.com.
Step 2. इस साइट पर जाते ही आपको 2 software download करने के लिए दिखेंगे जिसमे एक Freemake Video Converter होगा एवं दूसरा होगा Freemake Video Downloader. आप दूसरा वाला software डाउनलोड करें।
Step 3. Software install होते ही आपको बस YouTube से उस वीडियो की लिंक को कॉपी करना है जिसे आप download करना चाहते है। इसके लिए आपको उस वीडियो को प्ले करना होगा फिर URL को कॉपी करें जो एड्रेस बार पर आपको दिखेगा।
Step 4. URL को copy करने के बाद आपको वापिस सॉफ्टवेयर पर आना होगा जो आपने अभी download किया है उसमे आप right साइड पर एक ऑप्शन देखेंगे जिसमे लिखा होगा Paste URL. Paste URL पर क्लिक करते ही आपका कॉपी किया हुआ URL पेस्ट हो जायेगा एवं सीधे डाउनलोड होने लगेगा।

अब बात करते है quality की। 
यह software स्वयं ही उच्चयतम quality में YouTube video download करने लगता है तो आपको क्वालिटी के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं ढूंढ़ना पड़ेगा। अगर Video की क्वालिटी  HD है तो HD में ही होगा। बाद में अगर आप चाहे तो video की quality बदल सकते है।

No comments:

Post a Comment