Sunday, November 8, 2015

UIDAI | आधार कार्ड क्या है? | What is Aadhaar Card? | eAadhar

आधार (Aadhar) एक पहचान है जो भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए बनाया जा रहा है इसमें 12 अंक होते है जो प्रत्येक नागरिक के लिए अलग होता है। आधार (Aadhaar) UIDAI द्वारा बनाया जा रहा है जो सरकारी एजेंसी है। आधार किसी भी व्यक्ति चाहे वह महिला, पुरुष, बच्चा या बूढ़ा हो, बनवा सकते है। आधार एक तरह से आपकी पहचान को सिद्ध करता है तथा आपके पता का सबूत पेश करता है।

aadhaarकोई भी व्यक्ति सिर्फ एक बार नामांकित (Enrollment) हो सकता है एवं एक बार ही (Aadhaar) आधार कार्ड बनवा सकता है। अगर वह अपना एड्रेस बदलता करता है तो आधार कार्ड (Card) को अपडेट करना होगा न की नया बनबाने की जरुरत होगी। जैसा की ऊपर बताया की यह भारत सरकार का एक प्रोजेक्ट है जो पूरी तरह से निःशुल्क है। इसकी शुरआत साल 2009 से उई थी एवं उसी समय UIDAI का गठन हुआ। UID को Aadhar भी कह सकते है।

जैसा की ऊपर बताया की यह एक एड्रेस प्रूफ (address proof) के तौर पर उपयोग लिया जा सकता है जिसके द्वारा हम कई सरकारी या गैर सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकते है जैसे बैंक में खाता खुलवाना, गैस कनेक्शन लेना, टेलीफोन कनेक्शन लेना आदि।

आधार (Aadhar Word Meaning) शब्द का Hindi में Meaning क्या है (kya hai)?
Aadhar OR Aadhaar और Adhar का Meaning होता है Base जोकि एक English Word है। 

No comments:

Post a Comment