Tuesday, November 3, 2015

WordPress Par Hosting Kaise Khareede (buy) kare

नमस्कार मित्रों, इस लेख का शीर्षक है WordPress par hosting kaise khareede (वर्डप्रेस पर होस्टिंग कैसे ले या खरीदें)।
पिछले लेख में मेने आपको बताया था की वर्डप्रेस ? (WordPress Kya Hai?)
इस लेख में आपको इसी बात की जानकारी दी जाएगी की वर्डप्रेस पर अपना अकाउंट कैसे बनाए (WordPress par account kaise banaye)।
वर्डप्रेस (WordPress) पर होस्टिंग (hosting) लेने (buy / purchase) के लिए आपको किसी होस्टिंग सेलर (hosting seller) से कांटेक्ट (contact) करना पड़ता है। कुछ कंपनी है जैसे Godaddy, BigRock, HostGator, BlueHost, etc. यह प्रसिद्द एवं विश्वसनीय कंपनिया है  जहाँ से वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग यही से खरीद सकते है। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो में आपको godaddy या bluehost से hosting खरीदने के लिए कहूँगा। दोस्तों, ध्यान रहे अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो ही होस्टिंग खरीदे। अगर आप नए है और आपको ब्लॉगिंग के मामले में ज्यादा ज्ञान नहीं है तो आप ब्लॉगर (Blogger) से शुरू करे। 

आईये बात करते है होस्टिंग किस्से और कैसे खरीदे? सबसे पहली बात यह सभी कंपनी आपको फ्री डोमेन (domain) भी देती है। ध्यान देने  वाली वाली बात यह है क़ि यह सभी कंपनियां आपकी direct WordPress par hosting buy karne वाले plans भी देती है लेकिन आप web hosting choose करें। आर आप wordpres hosting choose करते है तो आप सिर्फ WordPress के features ही ले पाएंगे लेकिन Web hosting पसंद करते है तो आप WordPress par account banane के साथ साथ आपको बहुत अन्य features भी मिलेंगे। अगर आप चाहे तो Joomla par भी website बना सकते है ओर और भी बहुत कुछ कर सकते है।

Godaddy से Hosting buy करें WordPress पर account banane के लिए

Godaddy LogoGodaddy.com पर click करें आपको ऊपर ही दिखेगा All products, Domains, Website, Hosting. आप Hosting पर क्लिक करिये फिर Web Hosting पर click करें। अब आप अपना प्लेटफार्म choose करे की आपको Linux लेना है या Windows. अगर आप यह सोच रहे है की आपका कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows का Operating System है तो Windows वाली hosting लेना चाहिए तो आप गलत है क्यूंकि यह platform वेबसाइट के लिए है ना कि computer के लिए इसके अलावा अगर देखा जाये तो WordPress php mysql पर बना web software है और Windows पर सिर्फ वही वेबसाइट चलती है जो PhP के साथ साथ डॉटनेट पर बनी होती है। तो आप वेशक Linux ही choose करिये। हाँ! अगर आप सिर्फ php पर बनी theme का उपयोग करेंगे तो Linux ही lijiye . अब बात करते है सबसे छोटा एवं अच्छा plan जिसका नाम है starter plan जिसमे आप एक ही वेबसाइट होस्ट कर सकते है और ईमेल एड्रेस आपको बनाके के लिए मिलेंगे जिसमें आप कुछ ऐसी email id बना सकते है जैसे support@example.com. आप Economy Linux Hosting with cPanel वाला प्लान भी सकते है वो भी अच्छा है।

BlueHost से Hosting buy करें WordPress पर account banane के लिए

BlueHost LogoBlueHost पर भी free domain के साथ साथ आपको अच्छी  hosting मिलेगी ही मिलेगी इसके साथ ही साथ आप server choose कर सकते है या तो आप Indian server ले सकते है या फिर US Server भी ले सकते है। जो चाहे ले लीजिये दोनों ही अच्छे चलेंगे। मैं आपको US Server लेने की प्राथमिकता दूंगा बाकी आपकी इक्छा। अब बात करते है plans की तो आप basic plan लीजिये बाद मे upgrade भी कर सकते है। इसलिए आप standard plan buy कर सकते है। इसमें भी आपको Linux platform ले सकते है।

BigRock से Hosting buy करें WordPress  पर account banane के लिए

BigRock Logoइसमें भी सबकुछ Godaddy, BlueHost जैसा है free domain मिलेगा। आप चाहे तो Advanced प्लान ले सकते है जो best रहेगा।

मेने अभी तक दो कंपनी से hosting purchase (buy) करी है जो है Godaddy एवं BigRock है। मुझे Godaddy की service best लगी। BigRock की भी अच्छी है परन्तु godaddy का server bigrock server के मुकाबले अच्छा था। मतलब आप Godaddy या bluehost से hosting buy कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment