Last Updated on Thursday, October 22, 2015

Internet se paise kaise kamaye? | इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए?

नमश्कार मित्रों, में फिर से एक नए लेख के साथ जिसका शीर्षक है इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए (Internet se paise kaise kamaye?)। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की इंटरनेट से पैसा कैसे कमा सकते है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।
आज के मॉडर्न वर्ल्ड में आपने पूछा है की इंटरनेट से पैसा कैसे कमा सकते है? इसका मतलब आप नए है जो इंटरनेट पर पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है।
में आपको एक-एक अंक से बताऊंगा की आप कहा से और कैसे शुरू कर सकते है।

Internet se paise kamane के लिए आपके पास कुछ जरुरी साधन होना चाहिए जिससे से आप काम कर सके। जैसे एक computer या laptop एक अच्छा broadband connection या Net Setter जिसमे 3G हो। बस इतना अगर आपके पास है तो बहुत है क्यूंकि उसके बाद आपको नीचे दिए अंकों को पढ़ना है। जिसके माध्यम से आप internet se paisa kama sakte hai.

सबसे अच्छा तरीका है वेबसाइट बनाना जिसके लिए मेने पहले ही एक लेख लिखा है जिसे आप चाहें तो यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है।

Advertisement से - website या ब्लॉग बनाइये उस पर या तो अपना कोई प्रोडक्ट हो तो बेचिए या फिर लेख (article) वाली कोई साइट बनिए जिसमे आप एक content writer बन जायेंगे। अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है है और वो चलने लगती है तो आप विज्ञापन के लिए Google Adsense पर apply कर सकते है।
अगर आपको विज्ञापन मिलने लगते है एवं आपकी साइट अच्छी भी चलती है तो आप पैसे कमाने लाँगेंगे।
अगर आप विज्ञापन adsense के उपयोग कर रहे है तो आप चेक या डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर से रिसीव कर सकते है।

Marketing से - अगर आपकी website बहुत अच्छी चलती है तो आपको मार्केटिंग से जुड़े हुए ऑफर भी मिलेंगे जिसमे आपको दुसरो की ब्लॉग या वेबसाइट के प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देनी होती है उनकी बढ़ाई करनी होती है ताकि उनकी विक्री बढ़ सके या उनकी साइट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आये।

Product Selling (अपने खुद के उत्पाद बेचकर) - अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है जो खुद का है तो आप सीधे बिज़नेस website खोल सकते है। इसके लिए आपको कंपनी / या प्रोफेशनल की मदद लेनी होगी।

मित्रों, internet par paisa kamane ke लिए और भी तरीके है जिनके बारे में हम अभी ओर बातचीत कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment